Karnataka: ऑनलाइन मंगाया iPhone, पैसे न होने पर डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट

कर्नाटक के हासन से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल का युवक आईफोन के चाहत में इस कदर पागल हो गया कि उसने डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या कर दी।

calender

Karnataka Delivery Boy Murder: कर्नाटक के हासन से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल का युवक आईफोन के चाहत में इस कदर पागल हो गया कि उसने डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने शव को तीन दिनों तक घर में ही रखा और फिर जला दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया था। लेकिन जब डिलीवरी बॉय उसके घर आईफोन देने पहुंचा तो उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। इस वजह से दोनों में बहस होने लगी जिसके बाद 20 वर्षीय युवक ने डिलीवरी बॉय की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है, जो अरसेकेरे तालुका के लक्ष्मीपुरम इलाके का रहने वाला है।

ये है मामला

पुलिस के मुताबिक, अर्सिकेरे शहर के लक्ष्मीपुरा लेआउट के पास रहने वाले 20 साल के हेमंत दत्त ने हाल ही में एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकेंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था। इस बुकिंग को पहुंचाने कि जिम्मेदारी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक को मिली। तय वक्त पर जब हेमंत नाइक आईफोन लेकर लक्ष्मीपुरा इलाके में स्थित उसके घर पहुंचाया गया, तो आरोपी ने उसे घर के बाहरी कमरे में इंतजार करने के लिए कहा, जबकि वह दूसरे कमरे से पैसे लेने गया। इसके बाद आरोपी पैसे के बजाय एक धारदार चाकू लेकर लौटा और डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से वार करने लगा। आरोपी के इस खौफनाक हरकत से डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन दिन तक लाश के साथ रहा युवक, फिर लगाई आग

आरोपी ने जब डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी, उसके बाद उसे कुछ समझ नहीं आया कि वह लाश को कैसे ठिकाने लगाए। इसलिए उसने तीन दिनों तक लाश को घर में ही रखा और इसके बाद वह अपने दोपहिया वाहन पर डिलीवरी ब्वॉय के शव को ले गया और पेट्रोल की मदद से सबूत मिटाने के लिए उसमें लगा दी।

सीसीटीवी की मदद से सुलझी गुत्थी

पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस अपराध को सुलझाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई भी जारी है।

First Updated : Monday, 20 February 2023
Topics :