LIVE : अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

calender

 

12:52 PM · Aug 25, 2022

मैंने अपने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे कि मेरे साथ मनीष सिसोदिया जैसा कोई है। उन्होंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। अब वे (भाजपा) हमारे विधायकों द्वारा भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश करने के पीछे हैं। मुझे यह खबर मिली है कि बीजेपी आप को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है: दिल्ली सीएम

12:52 PM · Aug 25, 2022

मुझे बहुत खुशी है कि एक भी विधायक ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आपने एक ईमानदार पार्टी को वोट दिया है, हम जबतक जिंदा हैं देश की जनता के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

12:51 PM · Aug 25, 2022

हमने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रार्थना की। हमने कुछ दिन पहले देखा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक फर्जी प्राथमिकी दर्ज की गई थी और सीबीआई ने उनके आवास पर 12 घंटे तक छापा मारा था। उसके बाद भी उन्हें कोई दस्तावेज या बेहिसाब पैसा नहीं मिला: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

1:05 PM · Aug 25, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

12:51 PM · Aug 25, 2022

बीजेपी ने हमारे 12 विधायकों से संपर्क किया और उन्हें पार्टी तोड़ने को कहा. वे 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे और प्रत्येक को 20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे थे... अब हम महात्मा गांधी स्मृति जा रहे हैं: आप विधायक सौरव भारद्वाज

12:50 PM · Aug 25, 2022

दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल आज हुई, बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे. स्पीकर देश से बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। सीएम ने अन्य विधायकों से फोन पर बात की और सभी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक सीएम केजरीवाल के साथ हैं: आप विधायक एस भारद्वाज

10:45 AM · Aug 25, 2022

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि बीजेपी 40 से ज्यादा विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. बुधवार को मैसेज किया गया है और जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका, उनसे संपर्क किया जाएगा और सभी विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि आज आप पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक बीते बुधवार को भी की गई थी. बुधवार की बैठक मे जो विधायक शामिल नहीं हो पाए थे आज उन्हें शामिल होने को कहा गया है.

First Updated : Thursday, 25 August 2022
Topics :