ITBP के रहते हमें चीन जैसे दुश्मन से डरने की ज़रूरत नहीं-अमित शाह

ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह कहा कि ITBP जवानों के रहते उन्हे भारत चीन की सीमा की बिल्कुल भी चिंता करते की जरूरत नहीं है साथ ही उन्होने कहा कि

calender

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि ITBP जवानों के रहते हमें भारत- चीन की सीमा की बिल्कुल भी चिंता करते की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना अहम है और BPR&D के तत्वाधान में इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ बदलाव हमने 3 साल में किए हैं जो अब अपने परिणाम भी देने लगे हैं। अमित शाह ने ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं।

 

आगे उन्होने कहा कि जब हमारे ITBP जवान सीमा पर तैनात होते हैं तो किसी की भी हिम्मत नहीं है कि भारत की एक भी इंच का भी अतिक्रमण कर पाए। साथ ही उन्होने कहा कि ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि -42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल होता है।

खबरे और भी है.................

RSS और BJP मुझे अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं-राहुल गांधी

First Updated : Saturday, 31 December 2022