PM मोदी ने फिर खेला धर्म के नाम पर कार्ड, मुस्लिम आरक्षण पर कही ये बात

देश में लोकसभा चुनाव हो रहे है. ऐसे में सभी पार्टीया आपना चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है. साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को भी सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, अब एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों को निशाने पर लिया है.

calender

देश में लोकसभा चुनाव हो रहे है. ऐसे में सभी पार्टीया आपना चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है. साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को भी सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, अब एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों को निशाने पर लिया है. पीएम ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे. 

PM मोदी का कांग्रेस पर वार

पीएम मोदी ने तेलंगाना के जहीराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए ये सारे आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'वे संविधान के नाम पर देश को मूर्ख बनाने के लिए निकले हुए हैं. आपको पता होगा, देश का पहला संविधान संशोधन उनकी दादी के पिता जी, देश के पहले प्रधानमंत्री ने किया था और वो फ्री स्पीच पर ताला लगाने के लिए था. और आखिर में उन्होंने प्रेस पर प्रतिबंध लगाने वाला सुधार करने का प्रयास किया था. संविधान के प्रति ये इनकी भावना है. इनका संविधान से कुछ लेना देना नहीं. शाही परिवार के लिए सत्ता उनके पास रहे तो सबकुछ अच्छा और उनके हाथ से चली जाए तो सबकुछ निकम्मा... ये वो लोग हैं.'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 'ये वो लोग हैं जो संसद की कार्यवाही को रोकते हैं, ये चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं, ये ईवीएम पर सवाल उठाते हैं और अब ये अपने वोट बैंक के लिए संविधान को बदनाम करने निकले हैं... लेकिन कांग्रेस वाले सुन लें, उनके चट्ट-बट्टे सुन लें, उनकी पूरी जमात सुन ले, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों का, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा, नहीं देने दूंगा, नहीं देने दूंगा.'

First Updated : Wednesday, 01 May 2024