अमेरिकी मीडिया का दावा, भारत के RAW ऑफिसर CC-1 ने पन्नू के मौत की रची थी साजिश

अमेरिकी अखबर वाशिंगटन पोस्ट ने भारत को लेकर कहा कि भारत के रॉ ऑफिसर पर पन्नू को मौत के घाट उतारने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है.

calender

Washington Post  On Raw Officer: अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की तरफ से कहा गया है कि इंडिया के  RAW ऑफिसर विक्रम यादव ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर मौत के घाट उतारने के लिए एक टीम रखी थी. रिपोर्ट में ये कहा गया कि अमेरिकी धरती पर पन्नू को निपटाने के लिए रॉ के ऑफिसर ने प्लॉट तैयार कर लिया था. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि विक्रम यादव अलग- अलग संगठनों के लिए काम करते हैं. न्यूयॉर्क की एक जगह पर पन्नू की डिटेल फॉरवर्ड की थी. रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने उनकी रिपोर्ट से इनकार कर दिया है. 

फाइनेंसियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट नवंबर 2022 में आई थी जिसमें कहा गया कि अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है. रिपोर्ट में ये दावा किया है. वहीं भारत सरकार ने अमेरिका को चेतावनी दी थी. साथ ही साथ ये भी कहा कि नई दिल्ली में पन्नू को निपटाने के प्लॉट में शमिल था. लेकिन भारत ने अमेरिका के इन आरोप को खारिज कर दिया था. साथ ही ये भी कहा कि पन्नू की हत्या की साजिश सरकार की नीतियों के खिलाफ थी.

CC-1 का कनेक्शन

अमेरिका की अदालत मैनहट्टन में एक याचिका दायर में कहा गया कि भारत सरकार के अधिकारियों के साथ निखिल गुप्ता नाम के एक व्यक्ति के साथ पन्नू की हत्या की साजिश रच रही है. निखलि के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है. साल 2023 में आरोप लगा कि बिना नाम वाले एक शख्स ने  CC-1 कहकर कोट किया गया उसने पन्नू को मारने की साजिश रचने के लिए इसने निखिल गुप्ता को रखा था. अब इसी पर वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि सीसी-1 नाम का शख्स विक्रम यादव ही था.

निखिल को किया गिरफ्तार

साल 2023 में 30 जून को निखिल गुप्ता को चेज रिपब्लिक से गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर पन्नू की हत्या का आरोप लगाया गया था. पन्नू की हत्या पर साजिश का आरोप लगा है. अमेरिका के अधिकारियों के मुताबिक विक्रम गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए निखिल गुप्ता को $100,000 देने के लिए राजी किया था. उसे 9 जून 2023 को 15,000 डॉलर की एडवांस पेमेंट भी दी गई थी.

First Updated : Tuesday, 30 April 2024