बजरंग दल को बैन से मतलब हिंदू आस्था से खिलवाड़- बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के चिकमगलूर में कहा, राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है

calender

Karnataka Election 2023: बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा तेजी से बढ़ गया है। भाजपा पार्टी इसको लेकर आक्रामक हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस पर भाजपा जमकर निशाना बना रही है। इसी बीच कर्नाटक में चुनाव- प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने चिकमगलूर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बजरंग दल को राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बताया तो वहीं बेंगलुरु में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में एक व्यक्ति भगवान हनुमान के वेश में दिखा।

 

कर्नाटक के चिकमगलूर में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।'
 

First Updated : Saturday, 06 May 2023