Bihar Fire News: बिहार में बड़ा हादसा, गैस लीकेज के कारण घर में लगी आग 24 से अधिक लोग झुलसे

Bihar Fire News: बिहार के पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया गांव के गुरुवार की शाम में करीब साढ़े सात बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, इस हादसे में करीब 24 से अधिक लोग झुलस गए है...

calender

Bihar Fire News: बिहार के पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया गांव के गुरुवार की शाम में करीब साढ़े सात बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, इस हादसे में करीब 24 से अधिक लोग झुलस गए है, जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना में हड़कंप मच गया है. 

इसकी जानकारी मिलते ही पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार, सीओ मणिभूषण कुमार सदन बल पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, इसके बाद कई झुलसे गए लोगों को उपचार के लिए बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी के अस्पतालों में भेजा गया.

मामले ने जांच कि जां रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, घर में खाना बना रहा था, इस दौरान गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया. गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग तेजी से फैल गई.

 

First Updated : Thursday, 09 November 2023
Topics :