Transfer: सियासी उठापटक के बीच बिहार में ADG और IG समेत 79 IPS अधिकारियों का तबादला

Transfer: देर रात जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में एडीजी और आईजी समेत 79 IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं.

calender

शुक्रवार को बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच बड़े पैमाने पर IAS-IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. पहले एक साथ कई आईएएस अधिकरियों का तबादला कर दिया गया. देर रात जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में एडीजी और आईजी समेत 79 IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. गृह विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है. एडीजी स्तर से लेकर एसडीपीओ तक बदले गए हैं.

निलेश कुमार डीआईजी प्रशासन बनाए गए हैं. मृत्युंजय कुमार चौधरी को डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन बनाया गया है. तोहिद परवेज को डीआईजी रेल बनाकर भेजा गया है. मनीष कुमार को एसपी बेगूसराय का जिम्मा दिया गया है. उपेंद्रनाथ वर्मा को एसपी पूर्णिया, जगरनाथ रेड्डी को एसएसपी दरभंगा, राजेश कुमार को एसपी आर्थिक अपराध इकाई, बलिराम कुमार चौधरी को एसपी शेखपुरा और अमितेश कुमार को एसपी सिवान बनाया गया है.

First Updated : Friday, 26 January 2024