Canceled Train List: किसानों के प्रदर्शन से यात्रियों को हुई परेशानी, रेलवे ने 80 ट्रेनों को किया कैंसिल, 63 के रूट में बदलाव

Canceled Train List: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन से रेलवे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 5 दिनों से किसान रेलवे ट्रैक पर धरना दिए हुए हैं.

calender

Canceled Train List: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन 17 अप्रैल से जारी है जिसकी वजह से पिछले 5 दिनों से रेलवे को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं यात्रियों को भी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 कृषि कार्यकर्ताओं की रिहाई तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

अधिकारियों ने कहा कि अंबाला और फिरोजपुर डिवीजनों में कम से कम 724 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं क्योंकि पंजाब के पटियाला जिले के शंभू रेलवे स्टेशन पर चौथे दिन भी किसान पटरियों पर बैठे हुए हैं. अधिकारियों ने आगे कहा कि रेलवे ने दोनों डिवीजनों में काउंटर टिकटों पर यात्रियों को 63 लाख रुपये वापस कर दिए हैं, रद्दीकरण और रिफंड का विवरण महीने के अंत तक ऑडिट होने के बाद आएगा.

23 अप्रैल को ये ट्रेनें कैंसिल

नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12459/12460)

नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497/12498)

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल (14033)

नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681/14682)

पुरानी दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस (14507/14508)

पुरानी दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22429/22430)

जिंद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (04988)

पुरानी दिल्ली-शामली पैसेंजर (04999)

24 अप्रैल को कैंसिल होने वाली ट्रेनें

पुरानी दिल्ली-जींद पैसेंजर (04987)

शामली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (05000)

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

आज अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस, जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.

क्या है किसानों की मांग

किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले शंभू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई के लिए 17 अप्रैल को आंदोलन शुरू किया था. पंजाब-हरियाणा सीमा के पास शंभू में अंबाला-लुधियाना-अमृतसर मार्ग आता है जो पूरी तरह बाधित है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जब तक तीनों किसानों को रिहा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

First Updated : Tuesday, 23 April 2024