BJP से चिराग को मिल सकती है 5 सीटें, चाचा पशुपति बदल करते है अपना पाला

बिहार में बीजेपी चिराग पासवान को 5 सीटें देने पर राजी हो गई है. इसके बाद भतीजे को तरजीह मिलता देख चाचा पशुपति पारस नाराज हैं और वह महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं

calender

Lok Sabha elections 2024: बिहार में एनडीए ने दलित मतदाताओं को साधने के लिए लोजपा के दूसरे धड़े के अगुआ चिराग पासवान के साथ रहने का फैसला किया है. बीजेपी ने चिराग को अहमियत देते हुए उनके गुट को राज्य की 5 लोकसभा सीटें देने का फैसला किया है. वहीं चाचा पशुपति पारस को साधने के लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद उनको राज्यपाल बनाने और उनके भतीजे और सांसद प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है. 

बीजेपी के इस प्रस्ताव के बीच चाचा पशुपति पारस को ऐसी लग रही है कि बीजेपी ने उन्हें वैसी पसंद नहीं दी जैसी वो चाहते थे। अंगारखाने से ऐसी खबर है कि आज चाचा पति पाला बदल सकते हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख पशुपति पार्स आज मित्रों के साथ जाने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं .दिल्ली में आज आरएलजेपी संसदीय दल की बड़ी बैठक है और इस बैठक में बोर्ड पर बड़ा फैसला हो सकता है.

''बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं''

बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे के जिस फॉर्मूले की बात सामने आ रही है, उसको लेकर पारस खेमे में मायूस नजर आ रहे हैं. इस बीच राजनीतिक हालात को भांप कर महागठबंधन के नेता लगातार पारस खेमे से लगातार संपर्क कर रहे हैं. कल (13 मार्च) ही चिराग को एनडीए में तारजीह मुलाकात की बात सामने आई, पशुपति पारस ने देर रात तक अपने सांसदों  के साथ बातचीत की.  बताया जा रहा है कि वह सेंट्रल मंत्रिमंडल से छुट्टी के विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। इस बीच जब केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह से शेयरिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब सब कुछ हो जाएगा तो बता दिया जाएगा

इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश की JDU 

बिहार से एक दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि एनडीए ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी रिलीज सस्पेंस खत्म हो चुका है. इसमें कहा गया है कि राम दीक्षित की पार्टी हम को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर सहित 5 सीटें देने की बात कही गई है.

राज्यपाल बनने का ऑफर! 

बिहार में राज्य मंत्री पद को लेकर एक खबर आ रही है कि बीजेपी ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने और उत्तर प्रदेश के राजकुमार राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दिया है. बीजेपी ने बिहार में दलित वोटरों को साधने के लिए ऐसा किया है. प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई है. पिता रामचंद्र पासवान की मौत के बाद प्रिंस राज समस्तीपुर से उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे, लेकिन साल 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी टूट गई और प्रिंस राज पशुपति पारस के खेमे में चले गए थे

जेपी नड्डा के आवास पर बैठक

बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जापान के बागानों के आवास पर मीटिंग हुई। इसमें चिराग पासवान और मंगल पांडे के साथ कपूर ने बैठकर शेयरिंग पर चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडे ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात की थी

5 सीटें  चिराग को मिल सकती हैं

1. हाजीपुर (इस सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ सकते हैं) 2. वैशाली 3. जमुई/गोपालगंज (जमुई अशोक चौधरी के लिए जेडीयू मांग रही है) 4. खगड़िया 5. नवादा.
 

First Updated : Thursday, 14 March 2024