Corona Update : भारत में लगातार चौथे दिन सामने आए कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस की संख्या 57 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,248 मरी ठीक हुए हैं। जिसके बाद अस्पताल से मरीजों के डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 पहुंच गई है।

calender

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले चार दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मामले 10 हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैँ। लगातार बढ़ते कोविड केस ने सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है। कोविड को लेकर पूरे देश में भय और तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 16 अप्रैल को कोरोना के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं।

स्वास्त्य मंत्रालय से मिले जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,093 संक्रमित मामले सामने आए हैं। नए केस मिले के बाद अब देश में कोरोना के सक्रिस मामले 57 हजार 542 हो गए हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को देश में कोविड के 10,753 केस मिले थे। वहीं शुक्रवार को 11,109 और गुरुवार को कोविड के 10,158 मामले दर्ज किए गए थे।

कोविड रिकवरी रेट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,248 मरी ठीक हुए हैं। जिसके बाद अस्पताल से मरीजों के डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 पहुंच गई है। आपको बता दें कि भारत में कोविड रिकवरी रेट 98.68 फीसदी हो गई है। बता दें देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। लेकिन अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की आवश्यरकता नहीं पड़ रही है। होम आइसोलेशन में अधिकतर मरीज ठीक हो जा रहे हैं।

कोविड से मरने वाली की संख्या

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की मृत्यु ही है। जिसके बाद देश में कोविड से मौत का आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 114 पहुंच गया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 853 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण में लगातार तेजी लाई जा रही है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 807 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। जिसके बाद देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 220.66 करोड़ पहुंच गया है। आपको बता दें कि सरकार ने लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की सलाह दी हैष वहीं कई राज्यों में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।

First Updated : Sunday, 16 April 2023