दिल्ली में मिलावटी मसालों का भंडाफोड़, 15 टन नकली मसाला बरामद

New Delhi: कारखाना मालिक मालिक मिलावटी मसालों का उत्पादन करके जनता को धोखा देने के साथ उनकी जान से भी खेल रहे थे, साल 2021 से यह कार्य किया जा रहा था.

calender

New Delhi: घर के रसोई घर में धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर जैसे अन्य मसाले वैसे नहीं हैं जैसा आप सोच रहे हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस ने पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक बड़ा भंडाफोड़ किया है जहां एक साथ दो कारखानों में नकली मसाले का उत्पादन किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने मौके से लगभग 15 टन नकली मसालों को जब्त किया है. साथ ही इन प्रसंस्करण इकाइयों के मालिकों के साथ-साथ तीन लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है.

जबकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों की पहचान दिलीप सिंह उम्र 46 साल, सरफराज उम्र 32 साल के रूप में हुई है. जबकि इकाइयों के मालिक के साथ खुर्शीद मलिक की उम्र 42 साल जो इन मिलावटी मसालों को दिल्ली के स्थानीय बाजारों और विक्रेताओं को मूल उत्पादों के समान कीमत पर बेच रहा था.     

डीसीपी राकेश पावरिया का बयान 

डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि मौके से सड़े हुए पत्ते और चावल, खराब बाजरा, लकड़ी की धूल, मिर्च के सिर नकली उत्पाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले एसिड और तेल बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस को अनेक ब्रांडों के तहत मिलावटी मसालों के उत्पादन और बिक्री में पूर्वोत्तर दिल्ली में कुछ निर्माताओं और दुकानदारों की मिली भगत के बारे में पता चला है. डीसीपी ने बताया कि इन सारी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया है. आगे कहा कि बीते 1 मई को छापेमारी की गई, जिस दौरान खराब पत्तियों, चावल, बाजरा, लकड़ी की धूल, मिर्च के सिर, एसिड और तेल जैसे गैर-खाद्य और प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करके मिलावटी हल्दी का उत्पादन किया जा रहा था.

 
डीसीपी ने बताया कि मौके से कई लोगों के भागने की कोशिशों के बावजूद सिंह और सरफराज दो लोगों को पकड़ लिया गया है. जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. अफसरों का कहना है कि सिंह ने कहा कि वह विनिर्माण इकाई का मालिक है. और इन मिलावटी मसालों की आपूर्ति करने की बात उसने कबूल ली है. डीसीपी का कहना है कि आगे की जांच में करावल नगर के काली खाता रोड पर एक और प्रोसेसिंग यूनिट का पता चला, जहां सरफराज को मिलावटी मसाले बनाते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को सूचित किया गया, जिसने निरीक्षण करते हुए दोनों कारखानों से बरामद मिलावटी मसालों के नमूने एकत्र कर लिए हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. 

First Updated : Monday, 06 May 2024