8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल समेत कई दिग्गज मैदान में

Lok Sabha election 2024 Phase 5 : लोकसभा चुनाव में अब तक चार चरण में चुनाव समन्न हो चुका है तो वहीं 20 मई को पाचवें चरण का चुनाव होने जा रहा है.

calender

Lok Sabha election 2024 Phase 5 : लोकसभा चुनाव में अब तक चार चरण में चुनाव समन्न हो चुका है तो वहीं 20 मई को पाचवें चरण का चुनाव होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. कन्फर्म है कि इस चरण में भाजपा, कांग्रेस, BSP सहित तमाम दलों के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

इस चरण का चुनाव VIP सीट माना जा रहा है. क्योंकि 20 मई को होने वाले चुनाव में  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, कपिल पटेल, स्मृति इरानी, राहुल गांधी, विक्रमादित्य सिंह, कंगना रनौत, साध्वी निरंजन ज्योति, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे वीआईपी नेता मैदान में हैं.

5वें चरण का चुनाव सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम को 6 बजे तक होगा. कुछ मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने की समय सीमा में परिवर्तन हो सकता है. इस चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के किम्मद का फैसला होगा. ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 सीटों पर मतदान हो चुका है.

आयोग की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक 8 राज्य केंद्र शासित प्रदेश की कुल 49 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8.95 करोड़ मतदाता 94,732 मतंदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. ये लोग 695 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 उभयलिंगी मतदाता अपने मताधिकार शामिल है.

First Updated : Sunday, 19 May 2024