दिल्ली सरकार गरीब परिवारों को देगी फ्री चीनी, 2.80 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

Delhi News:दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को फ्री चीनी देगी. दिल्ली सरकार ने गुरुवार 20 जुलाई को मंजूरी दे दी है.

calender

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देगी. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली कैबिनेट ने दिल्लीवासियों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव गुरूवार 20 जुलाई को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस महत्वपूर्ण कदम का उद्देश्य गरीब परिवारों के सामने आने वाली परेशानियों को कम करना है और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. 

दिल्ली सरकार ने आर्थिक हालात और मंहगाई से पैदा हुई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए थे कि किसी को भी खाद्य असुरक्षा का सामना न करना पड़े. इन प्रयासों के तहत NFSA राशन PDS लाभार्थियों को अप्रैल 2020 से नंवबर 2020 तक फ्री वितरित किया गया था. फिर इसे बाद में मई 2021 से मई 2022 तक बढ़ा दिया गया था.

First Updated : Friday, 21 July 2023