Sanatana Dharma Remarks: राघव चड्ढा ने स्टालिन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहीं ये बात...

Sanatana Dharma Remarks: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की.

calender

Sanatana Dharma Remarks: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के कुछ ‘‘छोटे'' नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA' का आधिकारिक रुख नहीं माना जा सकता है.

राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'मैं सनातन धर्म से हूं. मैं ऐसे बयानों की निंदा और विरोध करता हूं. इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए. किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह की टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह गठबंधन का बयान है. देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए गठबंधन बनाया गया है.

First Updated : Tuesday, 12 September 2023