दिल्ली में गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले तीन दिन चलेगी तेज हवा, जानें कब होगी बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन तक तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है.

calender

Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. सोमवार और मंगलवार को बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही गर्मीहट भी महसूस हो सकती है.  शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को गर्मी से राहत मिली थी. अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जबकि शनिवार को 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा है, शुक्रवार को ये 24.3 और शनिवार को 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. वहीं रविवार यानि की आज तापमान 39 न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है. 

तीन दिन तक तेज हवा चलने की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन तक तेज हवा चलने की संभावना जाताई है. हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. वहीं कुछ इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई जा रही है. 25 से 35 किलोमीटर हवा की रफ्तार प्रति घंटा रह सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हवा में गर्मी रहने की आशंका जताई है. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है. 

मौसम में होगा बदलाव

शुक्रवार को और बृहस्पतिवार को तेज हवा चलने आशंका जताई जा रही है. वहीं इस दौरान तापमान 4ज डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
 

First Updated : Sunday, 21 April 2024