दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत, आज छाए रहेंगे बादल, चलेंगी ठंडी हवाएं

दिल्ली को आज के दिन तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है.

calender

Weather Update: बुधवार को दिल्ली में भीषण गर्मी देखने को मिली है. सुबह पूरे दिन गर्मी रही, वहीं रात में ठंडी हवाएं चलती रही.  तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अगले तीन दिनों के दौरान बीच- बीच में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. इसके चलते भी तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहने की संभावना है.

दो दिनों से तक बढ़ा तापमान

पिछले दो दिनों से दिल्ली में तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी. तेज धूप के साथ लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे थे. दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुशकिल था. लेकिन बुधवार को पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं के चलते दिल्ली में नमी का स्तर बढ़ता नजर आया. बुधवार को दिल्ली का तापमान दो डिग्री न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं सुबह के दिन मौसम गर्म रहा तो शाम के समय तापमान ठंडा दर्ज किया गया है. 

बादल छाए रहेगें

मौसम विभाग के अनुसार  बृहस्पतिवार यानि की आज के दिन बादल छाएं रहेगें. 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में बादल छाएं रहेंगे. तापमान 30 और और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार से दिल्ली के मौसम पर एक बादल का असर दिखने की संभावना है. अगले तीन दिनों के बीच-बीच में बूंदाबांदी होने के आसार हैं

खराब श्रेणी में हवा

दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को लगातार छठे दिन दिल्ली की हवा ''खराब'' श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 225 रहा एक दिन पहले यह 302 था। चौबीस घंटे के भीतर एक्यूआई में 77 अंकों की गिरावट आई है. दिल्ली में प्रदषित हवा से राहत मिलने का नाम ही नहीं ले रही है. बुधवार को लगातार छठे दिन दिल्ली की हवा  ''खराब'' श्रेणी में दर्ज कि गई है. केंद्रि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 225 रहा। एक दिन पहले यह 302 था। चौबीस घंटे के भीतर एक्यूआई में 77 अंकों की गिरावट आई है

First Updated : Thursday, 09 May 2024