Dengue Havoc: यूपी और बिहार में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों को अंदर डर बैठ गया है. डेंगू के मरीज केवल इन्हीं दो जगहों पर नहीं निकल रहे हैं बल्कि अलग-अलग इलाकों से भी बढ़ते डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. यूपी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार रही हैं अब तक 24 लोगों ने डेंगू के वजह से दम तोड़ दिया है.

यदि अस्पतालों की बात करें तो अब तक 13000 लोग अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं. बिहार में भी हाल बुरा है वहां पर भी पिछले 24 घंटों में 373 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं. यदि अलग-अलग राज्यों की बात करें तो डेंगू के मामले 11678 के करीब पहुंच गई है. तो वहीं दिल्ली में भी डेंगू का कहर जारी है पिछले एक महीने में करीब 6000 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में सभी लोगों को डेंगू से बचना चाहिए, बाहर पानी नहीं भरा होना चाहिए साथ ही सेहत पर ध्यान काफी जरूरी है.