फारूक अब्दुल्ला बोले- POK वालों ने चूड़ियों नहीं पहन रखी, उनके पास भी बम हैं

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पोओके में मौजूद लोगों ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं.

calender

Farooq Abdullah: चुनावी माहौल के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर कहा है कि वहां के लोगों के पास भी बम हैं. उन्होंने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने पुंछ हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहले ये लोग (भाजपा) कहते थे की 370 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार है लेकिन अब तो 370 भी नहीं है और जवानों की शहादत जारी है. 

अब्दुल्ला ने आगे काह कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत जब चीन के साथ बातचीत करत सकता है तो फिर पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं कर सकता? फारूक अब्दुल्ला का यह बयान राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने पीओके को भारत में मिलाने की बात कही थी. 

बता दें कि पुंछ जिले के सूरनकोट में शनिवार को एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों ने हमला बोला था. जिसमें एक जवान शहीद और 4 जख्मी हो गए थे. आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया था. एयरफोर्स के काफिले में मौजूद दो गाड़ियों में से एक को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. 

बता दें कि पिछले 30 महीनों में यह छठी वारदात है जब फौजियों पर हमला हुआ है. इन 6 हमलों में 21 जवान अपनी जान का नजराना पेश कर चुके हैं. वहीं अगर दिसंबर 2023 से लेकर अब तक की बात करें तो तीसरा हमला है और इन तीनों हमलों में 5 जवान शहीद हुए हैं. 

First Updated : Sunday, 05 May 2024