Gujarat News : गुजरात में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है. रविवार 7 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने पतंग भी उड़ाई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पतंग महोत्सव 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा. इसमें लोग भगवान श्री राम की पेटिंग बने हुए पतंगें लेकर आए. पतंग महोत्सव का आयोजन अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर किया गया है. इस बार लगभग 55 देशों के 153 पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं. वहीं 12 राज्यों से 68 और गुजरात से 865 लोग शामिल हो रहे हैं. महोत्सव में देश फ्रांस, यूक्रेन, तुर्की, स्पेन, श्रीलंका, थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं.