Hindu Calendar vs Muslim Calendar: आज 20 दिसंबर है यानी साल 2023 अंतिम पड़ाव पर है, बस कुछ ही दिनों में नया साल दुनियाभर में मनाया जायेगा. पुराने साल के बदलते ही घरों में नए कैलेंडर लगने शुरू हो जायेंगे. कैलेंडर का हिंदू धर्म में काफी महत्व है हर काम मुहूर्त निकलवाकर किया जाता है. हिंदू धर्म की तरह मुस्लिम धर्म में भी कैलेंडर का काफी महत्व होता है. इन दोनों धर्म के कैलेंडर में कौन सा कैलेंडर दुनिया में सबसे पुराना है यह बात काफी कम लोग ही जानते होंगे. पूरी खबर समझने के लिए देखें...