सर्दियो में भीड़-भाड़ और शोर से दूर कहीं घूमना है तो, इन जगहों को करें एक्सप्लोर....

अगर आपको सर्दी में कहीं घूमना है और आप नेचर लवर हैं. तो इन जगहों पर जाकर कर सकते हैं एक्सप्लोर. साथ ही आपको भीड़-भाड़ से दूर वाली जगह जाना है. तो ऐसे ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं.आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ खूबसूरत और ऑफबीट जगहों के बारे में.

1/5

किन्नौर, हिमाचल प्रदेश

सर्दियों के मौसम में यहां आकर आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं.यहां से हिंदुस्तान-तिब्बत की ऊंचे पहाड़ों के सुंदर नजारे भी दिखाई देते हैं.साथ ही आप यहां आकर आप स्पीति वैली निकल सकते हैं, जहां आकर एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है.

2/5

पहलगाम, कश्मीर

कश्मीर जो एक बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर आपको भीड़ भाड़ वाली जगह नही मिलेगी. यहां आकर आपको ऐसा महसूस होगा की आप एक अलग दुनिया में पहुंच गए है. यहां की बादिया बेहर सुदंर है. साथ ही यहां के पहाड़ बर्फ से ढके है. और नदिया देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. जो देखने में बेहद सुंदर लगता है.

3/5

कुमारकोम, केरल

केरल की अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं. आप यहां किसी भी जगह प्लान करके वेकेशन मना सकते हैं, लेकिन अगर आपने अभी तक कोई जगह एक्सप्लोर नहीं किया है, तो कुमारकोम से कर सकते हैं ये जगह बेहद खूबसूरत हैं. हाउसबोट में बैठकर बैकवॉटर्स में घूम सकते हैं.

4/5

वायनाड,केरल

केरल राज्य की सबसे सुंदर जगहों में से एक जगह है. यह शहर कॉफी, इलायची और चाय बागानों से भरा हुआ है, यहां पर आपको शांत झील और झरनों से भरा हुआ यह शहर भीड़-भाड़ से दूर है और घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है.

5/5

तीर्थन वैली

तीर्थन वैली में आकर पर्यटक कैम्पिंग, ट्रैकिंग, फिशिंग कर सकते हैं. यहां पर आपको पहाड़, पेड़ बहुत ही सुदंर देखने को मिलेगें.जो आपका मन मोह लेगा.