Weather Update : जम्मू और कश्मीर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. इस साल कश्मीर में अब तक न तो वर्षा हुई और न ही हिमपात. इसके बाद भी भीषण ठंड पड़ रही है. गुरुवार को जम्मू और श्रीनगर का अधिकतम तापमान एक समान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाया रहा जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा. मौसम विभाग के अनुसार कटरा व कठुआ को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की और बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है.