Champai Soren: हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, ED ऑफिस पहुंचीं कल्पना सोरेन

Champai Soren: हेमंत सोरेन को बुधवार को भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगे.

calender

Champai Soren: हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत सोरेन को बुधवार को भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगे. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाते हैं. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे थे.

राज्य के परिवहन मंत्री और हेमंत सोरेन के वफादार चंपई सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. हेमंत सोरेन को गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हेमंत सोरेन अभी ईडी दफ्तर में हैं. वहां उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी. उनका मेडिकल किया जाएगा.

विधायकों ने क्या कहा?

झारखंड मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है और हमने नई सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है. चंपई सोरेन हमारे नए मुख्यमंत्री होंगे. हमें शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दिया गया है.

ED ऑफिस पहुंचीं कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने झारखंड के सीएम पद से अपना इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचीं. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड HC में रिट याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे होगी.

First Updated : Wednesday, 31 January 2024
Topics :