Lok Sabha Elections 2024 की तैयारी में भाजपा, जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को बुलाई बीजेपी की बड़ी बैठक

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 और 23 दिसंबर को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे है कि ये बैठक 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अहम हो सकती है.

calender

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 और 23 दिसंबर को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. बैठक में लोकसभा की 325 सीटों को साधने पर मंथन होगा. बीजेपी की मीटिंग में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा.

बीते दिनों पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए. जिनमें से भाजपा ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दमदार जीत हासिल की. तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया है. ऐसे में आने वाले 2024 के चुनाव को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है. 

2024 में इंडिया गठबंधन की क्या रणनीति होगी इसे लेकर भी चर्चा है. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है.  

First Updated : Wednesday, 13 December 2023
Topics :