Mira Road: मुंबई के मीरा रोड में उपद्रवियों के घर चला बुलडोजर, पढ़िए अब तक का पूरा अपडेट

Mira Road: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई से सटे मीरा रोड़ के भायंदर इलाके में हुए विवाव को लेकर यहां के हैदर चौक स्थित मौजूद अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर चलाया गया है.

calender

Mira Road: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई से सटे मीरा रोड़ के भायंदर इलाके में हुए विवाव को लेकर यहां के हैदर चौक स्थित मौजूद अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर चलाया गया है.

मीरा रोड (Mira Road) में रविवार की रात के समय जय श्री राम की झड़े लगी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी और सोमवारी की शाम शोभायात्रा निकलने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी.

 महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, "मीरा रोड के नया नगर इलाके में जहां राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर पथराव किया गया था, वहां अवैध संरचनाओं और अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया.  महाराष्ट्र सरकार के निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा पुलिस की मदद से कार्रवाई की जा रही है. 

मीरा रोड हादसे को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मीरा भायंदर में नयानगर में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जानकारी मैंने कल रात ही ले ली थी. साथ ही रात 3.30 बजे तक लगातार मीरा भाईंदर सीपी के संपर्क में थे. पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए."

 

आगे उन्होंने बताया कि, अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण जारी है. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
 

First Updated : Tuesday, 23 January 2024