Maharashtra News: बेटे सांसद होने पर नहीं दिखता परिवारवाद, महाराष्ट्र सीएम पर संजय राउत का तीखा वार बोले- BJP के गुलाम है शिंदे

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते दिन बुधवार यानी 10 जनवरी को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. जब महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने शिवसेना शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया

calender

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते दिन बुधवार यानी 10 जनवरी को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. जब महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने शिवसेना शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया. इस फैसले को शिवसेना (उद्धव बाला साहेब गुट) पचा नहीं पा रहा है. यह कारण है कि शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोलते हुए गुरुवार 11 जनवरी को कहा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा के गुमान है. शिंदे के बेटे भी सांसद हैं क्या उनको यहां परिवारवांद नहीं दिखता है. 

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले के सामने आते ही उद्धव गुट ने इसका विरोध किया है. संजय राउत ने कहा कि स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. राउत पहले ही कह चुके थे कि महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग हो चुकी है और स्पीकर का फैसला उनके खिलाफ ही आने वाला है. यही कारण है कि जैसे ही स्पीकर ने अपना फैसला सुनाया. वैसे ही उद्धव गुट के सुप्रीम कोर्ट का ऐलान कर दिया है. 

संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकतंत्र को श्रद्धांजलि भी दी है. एक ट्वीट में उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र के खत्म होने से पूरा राज्य दुखी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भावपूर्ण श्रद्धांजलि- लोकतंत्र (1950 - 2023). शोकाकुल-महाराष्ट्र.'

 

एक अन्य ट्वीट में राउत ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, 'चश्मदीद अंधा बना, बहरा सुने दलील, झूठों का है दबदबा, सच्चा हुआ जलील...जय महाराष्ट्र!

First Updated : Thursday, 11 January 2024