Maldives Parliament: मालदीव की संसद में आपस में भिड़े सांसद, जमीन पर पटक कर मारा, देखें Video

मालदीप की संसद में इस समय सर्कस जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. मालदीप की संसद में इस समय मारपीट ओर शोर शराबा चल रहा है. मालदीप की संसद में रविवार 28 जनवरी को मुरज्जू मंत्रिमंडल के लिए वोटिंग होनी थी.

calender

Maldives Parliament: मालदीप की संसद में इस समय सर्कस जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. मालदीप की संसद में इस समय मारपीट ओर शोर शराबा चल रहा है. मालदीप की संसद में रविवार 28 जनवरी को मुरज्जू मंत्रिमंडल के लिए वोटिंग होनी थी. लेकिन विपक्षी दल MDP ने साफ कह दिया कि वह चार मंत्रियों की मंजूरी रोक देगी. 

इसके विरोध में मालदीप में सत्ताधारी दल विरोध में उतर गए है. सत्ताधारी गठबंधन में PPM- PNC के सांसद सदन में विरोध कर रहे हैं. वह नहीं चाहते कि वोटिंग हो, क्योंकि सदन में वह अल्पसंख्यक हैं. इस दौरान सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें मालदीप के नेता आपस में भिड़ गए है और हंगामा मचा हुआ है. 

 

मालदीप की संसद में विपक्षी सांसदों ने एक मुद्दे पर हुए विवाद को लेकर मुइज्जू की पार्टी के सांसदों को जमीन पर पटक- पटक कर मारा. अन्य नेताओं ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हो गया. इससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. भारत विरोधी कदमों और चीन से प्रेम के चलते मुइज्जू लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. संसद में मुख्य सत्र के दौरान पक्ष विपक्ष के सांसदों के बीच झड़प से अफरा- तफरी मच गई.

मालदीव की संसद में ऐसा अनियंत्रित दृश्य राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में ही देखने को मिला है. मुइज्जू के मंत्रिमंडल के लिए महत्वपूर्ण मतदान से पहले सत्तारुढ़ गठबंधन की विपक्षी सांसदों के साथ झड़प होने जाने से मालदीप की संसद में रविवार को हंगामा शुरू हो गया. इसके चलते सदन की मुख्य कार्यवाही बाधित हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के लिए संसदीय मंजूरी लेने के लिए बुलाए गए एक सत्र में यह झड़प देखने को मिली है. 
 

First Updated : Sunday, 28 January 2024