कांग्रेस नेता अधीर रंजन समेत कई नेता पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, अब तक 47 विपक्षी दलों पर एक्शन

Adhir Ranjan suspended: लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जिसमें 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. 

calender

Adhir Ranjan suspended: संसद में हुए सुरक्षा चूक को लेकर विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जिसमें 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.

अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर , प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को निलंबित किया गया. वहीं तीन के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सांसदों को निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था. जिसको स्वीकार कर लिया गया है. 

क्या बोले अधीर रंजन ?

लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है, ''मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है. हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में जाकर बयान दें. वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं...आज की सरकार ऊंचाई पर पहुंच गई है. अत्याचार... हम चर्चा चाहते थे..."

बता दें कि इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों के निलंबित कर दिया था. इस तरह देखा जाए अब तक कुल 47 कुल सांसदों को सस्पेंड कर दिया जा चुका है.

First Updated : Monday, 18 December 2023