सामूहिक बलात्कार वारंट...: प्रज्वल रेवन्ना मामले पर राहुल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Rahul Gandhi On Revanna: गांधी ने आगे इस बात पर जोर दिया कि इस देश की माताओं और बहनों के लिए न्याय मांगना सबसे पुरानी पार्टी का कर्तव्य है.

calender

Rahul Gandhi On Revanna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखा है. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने और ऐसा जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम को लिखे पत्र में कहा, "मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए."

राहुल ने पत्र में क्या लिखा?

राहुल ने सीएम को लिखे पत्र में लिखा कि "प्रज्वल रेवन्ना ने कई सालों में सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनका वीडियो बनाया. कई लोग जो उन्हें भाई और बेटे के रूप में देखते थे, उनके साथ सबसे हिंसक तरीके से क्रूरता की गई और उनकी गरिमा को लूटा गया. हमारी माताओं और बहनों के बलात्कार के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.''

उन्होंने आगे लिखा कि "मुझे यह जानकर गहरा सदमा लगा है कि दिसंबर 2023 में, हमारे गृह मंत्री अमित शाह को इन वीडियो की के बारे में जानकारी दी थी. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि इन आरोपों को भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेतृत्व के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक सामूहिक बलात्कारी के लिए अभियान चलाया और प्रचार किया.''

प्रज्वल को भारत वापस सरकार- राहुल 

राहुल गांधी ने आगे इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ''इस देश की माताओं और बहनों के लिए न्याय मांगना हमाीर पार्टी का कर्तव्य है. मैं समझता हूं कि कर्नाटक सरकार ने गंभीर आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री को प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाना चाहिए.''

First Updated : Saturday, 04 May 2024