कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा 2.0 के तहत गुजरात से मेघालय तक पदयात्रा करेंगे. राहुल गांधी गुजरात से विभिन्न राज्यों में चलते हुए पूर्वोत्तर राज्यों में मेघालय पहुचेगें.

राहुल की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तयारी भी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए एक समिति का गठन किया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया की पार्टी नेता भी ऐसी यात्रा निकलेंगे.

नाना पटोले ने कहा है कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसलिए दूसरी भारत जोड़ो यात्रा निकलने की तैयारी कर ली है.

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की सदस्ता इस हफ्ते बहाल हुई हैं. हालांकि उन्होंने यात्रा की तारीख नहीं बताई हैं. उन्होंने कहा कि इसका कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.