Rajasthan: नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 7 की मौत 

टक्कर में मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. खबर है कि लोक परिवहन की बस से कार की टक्कर हुई.

calender

Rajasthan: शनिवार को राजस्थान के  डीडवाना-कुचामन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना खुनखुना थाना इलाके की है जहां एक कार और बस की आपस में टक्कर हो गई. 

बताया जा रहा है कि टक्कर में मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. खबर है कि लोक परिवहन की बस से कार की टक्कर हुई. इसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए और मौके पर 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. 

यह हादसा बंठाड़ी चौराहे पर शनिवार को देर शाम हुआ. बताया जा रहा है कि मरने वाले सातों लोग एक ही परिवार के हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मरने वाले लोग सीकर जिले के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए नागौर आ रहे थे लेकिन रास्ते में बंठाड़ी में चौराहे के पास सामने से आ रही लोक परिवहन की एक बस ने उनकी कर को टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी भयानक हुई कि कार में सवार लोग उसी के अंदर फस गए जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उनमें से 7 की मौत हो चुकी थी. फिलहाल दो घायलों का इलाज चल रहा है.

First Updated : Saturday, 12 August 2023