प्रेग्नेंट महिला से रेप के बाद हत्या, ग्रामीणों ने कई घरों में लगाई आग, अब डर से छोड़ रहे गांव

राजस्थान के दौसा जिलें से एक हैवानियत का मामला सामने आया है. दरअसल नांदरी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार कर फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद ग्रमीणों में आक्रोश देखने को मिला और गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर को आग लगा दी.

calender

राजस्थान के दौसा जिलें से एक हैवानियत का मामला सामने आया है. दरअसल नांदरी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार कर फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद ग्रमीणों में आक्रोश देखने को मिला और गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर को आग लगा दी. वहीं, अब इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रविवार को नांदरी गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में एक ऐसी अप्रिय घटना घटित हो गई, जिसके कारण गांव के लोग अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं. गांव खाली हो गया, देश में कानून का राज है, कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता. 

किरोड़ीलाल मीणा ने कही ये बात

आगे किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जिसने भी गलती की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पुलिस ने भी कुछ बर्बरता की है. मैंने ग्रामीणों से कहा कि वे बिना किसी डर के गांव में रहें. ये सरकार की जिम्मेदारी है हमारी जिम्मेदारी है, किसी के द्वारा किसी प्रकार का भी वैरभाव नहीं होना चाहिए. भय मुक्त होकर गांव वाले रहे. जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, विशेषकर हत्या और बलात्कार का जो मुकदमा दर्ज हुआ है गांवों वालों की मांग है कि आरोपी को फांसी हो. फांसी तो कोर्ट देता है, मैं पुलिस अधिकारियों से बात करुंगा कि सुनिश्चित किया जाए और आरोपी को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएं.  तो आइए आपको बताते है कि पूरा मामला क्या है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 28 अप्रैल को गांव का ही जगराम नामक युवक काम के बहाने गर्भवती महिला को अपने साथ खेत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जगराम ने महिला का यौन शोषण करने के बाद उसकी हत्या कर दी. जब महिला घर वापस नहीं आई तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और उन्हें पहाड़ के पास क्षत-विक्षत अवस्था में उसका शव मिला.जिसके बाद मृतका के पति ने जगराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में भी पता चला कि जगराम ने ही महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की है. 1 मई को जगराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जगराम की गिरफ्तारी के बाद भी गांव वालों का गुस्सा बरकरार रहा और उन्होंने आरोपी के रिश्तेदारों के घरों में आग लगा दी.

First Updated : Tuesday, 07 May 2024