Rajasthan Election 2023: मोदी सरकार अपनी हार को देखते हुए बिना किसी सबूत के कर रही छापेमारी- बोले सचिन पायलट

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट पीसी कर कहा कि, आज भारत सरकार की एजेंसियों ने जयपुर और अन्य शहरों में जो कार्रवाई की है....

calender

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट पीसी कर कहा कि, ''आज भारत सरकार की एजेंसियों ने जयपुर और अन्य शहरों में जो कार्रवाई की है...उन कार्रवाइयों का समय, उद्देश्य और मंशा पूरी तरह से संदिग्ध है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह अब व्यापक है मालूम हो कि भारत सरकार की एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में जिस तरह से एजेंसियों ने काम करना शुरू किया, ये कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराने और आतंकित करने के लिए है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है. अगर है तो किसी भी निष्पक्ष जांच में अगर कोई सबूत के साथ संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और हम इसके पक्ष में हैं''

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, ''चुनाव में अपनी हार को देखते हुए, कांग्रेस नेताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया गया और बिना किसी सबूत और तथ्य के छापे मारे गए...इस तरह के छापे यह संदेश देने के लिए किए गए हैं कि अगर हम ( बीजेपी) राजनीतिक रूप से कमजोर हो जाएगी, तो वे भारत सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, चाहे वह सीबीआई हो, ईडी हो, या इनकम टैक्स हो और हम एक तरह का डर पैदा करने की कोशिश करेंगे."

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "यह भाजपा ही है जिसने विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने, परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों को एक हथियार और उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने की आदत बना ली है. जब उन्हें लगता है कि वे ऐसा नहीं कर सकते." राज्य के लोगों के जनादेश के माध्यम से चुनाव जीतते हैं, फिर वे इन एजेंसियों को शामिल करते हैं. चुनाव की पूर्व संध्या पर लाया जाने वाला 12 साल पुराना मामला इस बात का एक बहुत ही स्पष्ट उदाहरण है कि भारत सरकार कैसे काम कर रही है और निश्चित रूप से , वे इस तथ्य से भयभीत हैं कि वे फिर से जनादेश नहीं जीत पाएंगे जैसा कि उन्हें उम्मीद है. सभी 5 राज्यों में, कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और ये सभी डराने-धमकाने वाले हथकंडे काम नहीं करेंगे। मैं कहता रहता हूं कि हमें राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए , जिसने इन सभी चुनौतियों का सामना किया है."

First Updated : Thursday, 26 October 2023
Topics :