Sam Pitroda Controversy: दक्षिण के लोग अफ्रीकन और पूर्वी भारत के लोग लगते हैं चाइनीज सैम पित्रोदा के बयान ने मचाया सियासी बवाल

कांग्रेस पार्टी और इंडियन ओवरसीज के चेयरमैन सैम पित्रोदा अक्सर कोई ना कोई भडकाऊ बयान दे जाते हैं. जिससे मामला भड़क जाता है. एक बार फिर इन्होंने विवादित बयान दे कर आग भड़का दी है है.

calender

Sam Pitroda Controversy: कांग्रेस पार्टी और इंडियन ओवरसीज के चेयरमैन सैम पित्रोदा अक्सर कोई ना कोई भडकाऊ बयान दे जाते हैं. जिससे मामला भड़क जाता है. एक बार फिर इन्होंने विवादित बयान दे कर आग भड़का दी है है. दरअसल इन्होंने कहा कि कैसे दक्षिण के लोग "अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पूर्व के लोग अरब की तरह दिखते हैं और पूर्व के लोग चीनी की तरह दिखते हैं. तो आइए आपको बताते है कि आखिर पूरा मामला क्या है. 

दरअसल पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारत में लोकतंत्र पर विचार करते हुए कहा, "हम 75 वर्षों से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं. हम एक देश पर पकड़ बनाए रख सकते हैं." भारत की तरह विविधतापूर्ण, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरे जैसे दिखते हैं और शायद दक्षिण के लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं." उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोग विभिन्न भाषाओं, धर्म, भोजन और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग होते हैं. उन्होंने कहा, "यह वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, जहां हर किसी के लिए जगह है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है."

ये पहली बार नहीं हैं जब पित्रोदा ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले इन्होंने अमेरिका में चलने वाली  विरासत टैक्स के बारे में बोलते हुए विवाद खड़ा कर दिया था और कहा था कि ये जारी किए गए हैं जिन पर चर्चा की आवश्यकता होगी. इस दौरान इन्होंने कहा था कि अमेरिकी सरकार विरासत टैक्स के नाम पर लोगों की संपति हड़प लेती है. वहीं, अब पीत्रोदा के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने अपना किनारा कर लिया है. साथ ही कहा कि  वे हर समय पार्टी के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.

First Updated : Wednesday, 08 May 2024
Topics :