भारत में यहां स्थित है छोटा मालदीव, हनीमून के लिए हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

Small Maldives in India: भारत के उत्तराखंड राज्य में छोटा मालदीव जिसे मिनी मालदीव भी कहा जाता है टिहरी बांध पर स्थित है. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Courtesy: google
1/6

छोटा मालदीव

शादी के बाद कपल हनीमून के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन आज से समय में लोगों को बीच पर जाना बहुत पसंद होती है.

Courtesy: google
2/6

मालदीव

हनीमून के लिए मालदीव कपल्स की पहली पसंद है. इसे बेस्ट ऑप्शन में गिना जाता है. क्या आप जाते हैं भारत में भी एक छोटा मालदीव पर जहां पर काफी एंजॉय कर सकते हैं.

Courtesy: google
3/6

छोटा मालदीव

उत्तराखंड के तेहरी में छोटा मालदीव स्थित है. यहां एक फ्लोटिंग हट्स रिसॉर्ट है. यह समुद्र तल से 5500 फीट ऊपर और पर्वत से घिरा हुआ है.

Courtesy: google
4/6

छोटा मालदीव

टिहरी झील में एक फ्लोटिंग हाउस है. इसे गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर बनाया गया है. इस हाउस से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलते हैं.

Courtesy: google
5/6

छोटा मालदीव

फ्लोटिंग हाउस में आप रहने के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा भी उठा सकते हैं. पानी में किए जाने वाले स्पोर्ट्स हैं जिनको आप यहां खेल सकते हैं.

Courtesy: google
6/6

छोटा मालदीव

उत्तराखंड के छोटे मालदीव में आपको अच्छी सुविधा मिलेगी. इस फ्लोटिंग हाउस में एक रात रूकने के लिए 6 से 8 हजार का खर्चा आता है. आप दिल्ली, हरिद्वार या हरिद्वार से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.