Rajasthan Election 2023 : राजस्थान की इन 5 सीटों ने BJP की बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है इसकी वजह

Rajasthan chunav result 2023 : राजस्थान में बीजेपी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का नारा दिया था. इस बार बीजेपी ने हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने का आह्वान किया था. लेकिन पांच सीटों पर कम वोटिंग के चलते बीजेपी में टेंशन है.

calender

Rajasthan chunav result 2023 : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का नारा दिया था. बीजेपी ने हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने का आह्वान किया था. अपने लिए मजबूत मानी जाने वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के प्रयास किए थे. इसके लिए प्रभारियों और विस्तारकों को फील्ड में सक्रिय किया था, लेकिन जिन सीटों पर ज्यादा वोटिंग की कोशिशें की, वहां मतदान कम हुआ है. इस बार मतदान के आंकड़ों ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है. हालांकि पार्टी बहुमत को लेकर आश्वस्त है लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कम वोटिंग जीत के समीकरण बिगाड़ सकी है. आइए नजर डालते हैं राजस्थन की 5 विधानसभा सीटों पर...

सिवाना विधानसभा सीट
बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के साथ आरएलपी भी मैदान में है. इस सीच पर पिछली बार जीत का अंतर महज 957 वोटो का था. इसलिए बीजेपी ने अबकी बार अधिक वोटिंग के प्रयास किए थे. बावजूद इसके इस सीट पर मतदान 1.12 फीसदी कम हुआ. साल 2018 में यहां 65.82 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2023 में 64.27 फीसदी मतदान हुआ.

चौमू विधानसभा सीट
जयपुर जिले की चौमू विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामलाल शर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.  पिछली बार शर्मा 1288 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. इस बार आरएलपी के छुट्टन लाल यादव यहां जीत के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. इस सीट पर बोजेपी ने अधिक से अधिक वोटिंग के प्रयास किए थे लेकिन यहां पिछली बार की तुलना में 1 फीसदी कम वोटिंग हुई है. वर्ष 2018 के चुनाव में चौमू में 84.23 फीसदी मतदान हुआ जबकि वर्ष 2023 में 83.61 फीसदी मतदान हुआ.

पालीबंगा 
हनुमानगढ़ जिले की पालीबंगा विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आ रही है.अबकी बार भी फतह हासिल करने के लिए बीजेपी ने यहां ज्यादा से ज्यादा पोलिंग के प्रयास किए लेकिन वोटिंग बढ़ने के बजाय 2 फीसदी घट गई. 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां 84.66 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन  अबकी बार 2023 में 82.54 फीसदी मतदान हुआ.

आमेर विधानसभा सीट
जयपुर जिले की आमेर विधानसभा सीट पर इस बार मतदान काफी कम हुआ है. इस सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आमेर सीट पर 80.69 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार 2023 में सिर्फ 77.56 फीसदी मतदान हुआ।

झालरापाटन विधानसभा सीट
झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार चुनाव लड़ती आ रही है. इस बार भी वसुंधरा ही मैदान में है. राजे के चुनाव मैदान में होने के बावजूद यहां पिछली बार की तुलना में मतदान कम हुआ है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 78.43 फीसदी मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2023 के चुनाव में 77.67 प्रतिशत मतदान हुआ.

First Updated : Wednesday, 29 November 2023