गृह मंत्री के बिजली वाले बयान पर अखिलेश ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया

अमित शाह ने प्रदेश के दौरे में आजमगढ़ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले रमजान वाले दिन बिजली रहती थी अब मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरा प्रदेश बिजली मय हो गया है इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।

calender

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रमजान के मौके पर प्रदेश में बिजली वाले बयान पर पलटवार किया है। इस उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिया कि 'जिस भाजपा सरकार ने उप्र में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3x660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाये वो उप्र में बिजली की बात कर रहे हैं। प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलने वालों के मुँह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं।'

आपको बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान वे दोपहर में कौशांबी की जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाज वे अब आजमगढ़ की जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विपक्ष की पार्टियो पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि 'मुझे अच्छे से याद है कि जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी। केवल रामजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी। आजमगढ़ की छवि को खराब करने का काम सपा बसपा की सरकार ने किया था। जिस आजमगढ़ को पूरे देश में आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था वहां पर संगीत के महाविद्यालय की नींव रखने का काम किया है।'

उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में कभी कल्पना भी नहीं की जाती थी कि यहां दंगा न हो लेकिन भाजपा की सरकार ने प्रदेश को दंगा मुफ्त प्रदेश बनाया है। संघ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "मुझे अभी भी याद है, जब मैं गुजरात गृह मंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था और जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी, तो विस्फोट के मास्टरमाइंड को आजमगढ़ से पकड़ा गया था। आजमगढ़ की छवि पिछली सरकारों द्वारा नष्ट कर दी गई थी।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 'आज मुझे खुशी है कि उसी आजमगढ़ में संगीत का महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है। आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था।'

First Updated : Friday, 07 April 2023