दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार इकबाल कासकर के बहनोई की हत्या, दुश्मनी का है मामला

Dawood Ibrahim: शादी के रिसेप्शन में शामिल होने आए दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के बहनोई की हत्या कर दी गई.

calender

Dawood Ibrahim: उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में अपने भतीजे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने आए मुंबई के एक 35 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक, निहाल खान डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था. शकील ने बताया कि 2016 में निहाल कथित तौर पर शकील की भतीजी के साथ भागकर शादी की थी, शायद इस वजह से हत्या की गई है. 

शादी समारोह में शामिल होने आया था 

जलालाबाद नगर पालिका चेयरमैन शकील के परिवार के सदस्य की तीन दिन पहले शादी थी. कल रात चौथी का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन शकील खान के भाई अकील मौजूद थे और मुंबई में रहने वाले शकील के बहनोई निहाल खान भी हिस्सा लेने आए थे. कार्यक्रम की रस्में चल रही थीं.

कार्यक्रम के दौरान मारी गोली

कार्यक्रम के दौरान गोली की आवाज आई और लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन के भाई अकील ने अपने जीजा निहाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर भाग गया. सूचना के बाद एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में ले लिया.

बदले की भावना से हुई हत्या

2016 में निहाल कथित तौर पर शकील की भतीजी के साथ भाग गया था. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी. शकील ने कहा, 'निहाल 15 फरवरी को अपनी फ्लाइट मिस कर गया था और सड़क मार्ग से यहां आया था. ऐसा लगता है कि मेरा भाई कामिल अभी भी 2016 की घटना को लेकर निहाल से नाराज था और बदला लेना चाहता था.'

First Updated : Friday, 23 February 2024
Topics :