Noida News : दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है. खुले में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. हवा की गुणवत्ता खराब होने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़़ोतरी हो रही है. वहीं लगातार पांचवें दिन नोएडा की हवा खराब स्थिति में दर्ज की गई. शुक्रवार नोएडा का एक्यूआई 300 पार के दर्ज किया गया. वहीं प्राधिकरण की ओर से कुछ सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वायु प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्य, ओपन स्वीमिंग, घर की रंगाई-पुताई सहित अन्य कारकों पर बैन है. इसके अलावा बीएस थ्री वाहनों के संचालन पर भी रोक है.