UP News: योगी सरकार लेगी बड़ा फैसला, पेरिस जैसी लगेगी यूपी की तस्वीर! रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी का होगा गठन

राजधानी लखनऊ समेत छह शहरों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए योगी सरकार प्लान लेकर आई है, जिससे बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों का भी विकास सुनिश्चित किया जाना तय होगा.

calender

CM Yogi: अब बड़े शहरों को विकसित करने के साथ आसपास के शहरों का ध्यान रखने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सुनियोजित विकास सुनिश्चित करेगी. इसके लिए सरकार अब रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेगी. दिल्ली एनसीआर की प्लानिंग के तहत राजधानी लखनऊ सहित छह जिलों का कायाकल्प करने के लिए स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (SCRDA) बनाई जाएगी. 

प्राधिकरण के अध्यक्ष सीएम योगी होंगे 

अथॉरिटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष मुख्य सचिव तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव पदेन सदस्य सचिव होंगे. प्राधिकरण के लिए एक सहयोगी कमेटी भी होगी. रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी ही समिति के अध्यक्ष होंगे. 

First Updated : Friday, 10 November 2023
Topics :