Uttarakhand News: देहरादून के झांजरा में क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके को कराया गया खाली

Uttarakhand News: उत्तराखंड में क्लोरीन गैस रिसाव का मामला सामने आया है, जिसके बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

calender

Uttarakhand News: उत्तराखंड के झांजरा में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ जिसके बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. हालात को देखते उस इलाके के लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

क्लोरीन गैस का रिसाव

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर रहे हैं.'

आगे की खबर अपडेट की जा रही है...

First Updated : Tuesday, 09 January 2024