क्या है डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जिसमें मिलती है VVIP फैसिलिटी, इसी के जरिए जर्मनी भागा प्रज्वल रेवन्ना

कर्नाटक में जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है. कई महिलों से यौन उत्पीडन मामले में ये आरोपी है. इस वक्त ये फिलहाल देश से बाहर जर्मनी जा चुका है.

calender

कर्नाटक में जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है. कई महिलों से यौन उत्पीडन मामले में ये आरोपी है. इस वक्त ये फिलहाल देश से बाहर जर्मनी जा चुका है. ऐसे में ये सवाल उठ रहें हैं कि आखिर ये देश से कैसे भागा और कौन से पासपोर्ट इसके पास मौजूद है. दरअसल ये डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के जरिए बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया. इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्रालय ने दी है. तो आइए आपको बताते है कि ये डिप्लोमेटिक पासपोर्ट क्या है और ये आम पासपोर्ट से कैसे अलग है. साथ ही इसमें किस तरह की सुविधा दी जाती है. 

भारत सरकार देती है 4 तरह के पासपोर्ट

बता दें कि भारत सरकार में कुल 4 तरीके के पासपोर्ट दिए जाते हैं. जिसमें से डिप्लोमेटिक पासपोर्ट एक इसे मैरून पासपोस्ट भी कह सकते है. भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट में पहला- ब्लू पासपोर्ट, दूसरा- ऑरेंज पासपोर्ट, तीसरा- व्हाइट पासपोर्ट और चौथा- डिप्लोमेटिक पासपोर्ट या मैरून पासपोस्ट होता है. इन सबके रंग अगल अलग होते है. साथ ही इनकी सुविधाएं भी अलग होती है. इनके रंग से दूसरे देश के अधिकारी देखकर पहचान लेते है. 

डिप्लोमेटिक पासपोर्ट

हाईप्रोफाइल सरकारी अफसरों, राजनयिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी किया जाता है. कुल पांच कैटेगरी के लोगों को इशू किया जाता है. पहला- राजनयिक दर्जा रखने वाले लोग, दूसरा- भारत सरकार के ऐसे वरिष्ठ अधिकारी जो सरकारी काम से विदेश जा रहे हैं, तीसरा- विदेश सेवा के ए और बी ग्रुप के अधिकारी, चौथा- विदेश मंत्रालय और IFS की इमीडिएट फैमिली और पांचवां- सरकार की ओर अधिकारिक यात्रा करने वाले व्यक्ति शामिल है. ये भारत का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. जिनके पास यह यह पासपोर्ट होता है, उन्हें ज्यादातर देशों में वीजा की जरूरत नहीं होती है. अगर वीजा जरूरी भी है तो आम पासपोर्ट धारकों के मुकाबले फटाफट और प्राथमिकता पर वीजा मिल जाता है. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होल्डर को सिक्योरिटी से लेकर तलाशी तक की छूट भी मिलती है.

First Updated : Tuesday, 07 May 2024