PM ने क्या किया जादू जो अमेरिकी चाहते हैं नरेंद्र मोदी की हो चुनावी जीत

PM Narendra Modi: अमेरिकी नेता भुटोरिया का कहना है कि अमेरिकी समुदाय भारत के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. क्योंकि भारत से आए लोग पहली बार इस तरह अपने देश के पीएम को पसंद कर रहे हैं.

calender

PM Narendra Modi: अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों की पहली पसंद पीएम नरेंद्र मोदी बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव भारत में लगातार जारी है. जनता अपने दिए वोट से अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को जीताने की कोशिश कर रही है. इसी बीच खबर मिल रही है कि अमेरिका के एक प्रभावशाली नेता अजय जैन भुटोरिया का कहना है कि "अधिकतर भारतीय-अमेरिकी पीएम नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार कार्यकाल संभालते हुए देखना चाहते हैं."

लोगों का मानना है कि मोदी सरकार की नीतियां भारत देश के अंदर बदलाव ला रही है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए निधि जुटाने वाले भुटोरिया ने बताया कि भारतीय अमेरिकी आर्थिक वृद्धि का मूल अंग हैं. साथ ही वे आर्थिक वृद्धि में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

नेता अजय जैन भुटोरिया का बयान 

भुटोरिया ने अपने बयान में कहा कि मेरा मानना है कि बहुत सारे भारतीय-अमेरिकी के दिलों में ये चाहत हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के पीएम के तौर पर कार्यरत हो. क्योंकि जब भारत चमकता है तो उन्हें गर्व महसूस होता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत दिन प्रतिदन वृद्धि कर रहा है. भारत में करीब छह से सात फीसदी की रफ्तार के साथ आर्थिक विकास हो रहा है. दरअसल मैं अपने आंकड़े पढ़ रहा था, जिसमें भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं वह जल्द ही जापान को पीछे छोड़ सकता है. साथ ही साल 2027 तक भारत, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आएगी. 

मोदी बन रहे पहली पसंद

भुटोरिया ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बताया कि उनकी भारत वंशियों तक अच्छी पहुंच हैं.साल 2023 में जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी के लिए राजकीय भोज आयोजित किया था. उस समय 4,500 के करीब भारतीय अमेरिकी व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में उपस्थित थे.

First Updated : Wednesday, 08 May 2024