पन्नू हत्याकांड की हुई थी साजिश! वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- हम जारी रखेंगे...

वाशिंगटन पोस्ट ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश के सिलसिले में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया है. इस बीच अमेरिका का एक बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका ने कहा, हम अपनी चिंताओं को वरिष्ठ स्तर पर सीधे भारत सरकार के समक्ष उठाना जारी रखेंगे.

calender

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने हाल ही में  पन्नू हत्याकांड को लेकर एक बयान दिया है. अमेरिका का ये बयान वाशिंगटन पोस्ट द्वारा अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए पिछले साल अमेरिकी धरती पर पन्नुन को मारने की कथित साजिश के संबंध में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी का नाम लेने के बाद आई है.

अमेरिकी उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि “हम भारतीय जांच समिति के काम के परिणामों के आधार पर भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद करते हैं.

अमेरिकी उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने आगे कहा कि, हम नियमित रूप से उनके साथ काम कर रहे हैं और मामले में अपडेट के लिए पूछताछ कर रहे हैं. वेदांत पटेल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, हम अपनी चिंताओं को वरिष्ठ स्तर पर सीधे भारत सरकार के समक्ष उठाना जारी रखेंगे, लेकिन इसके अलावा, मैं इस पर आगे चर्चा नहीं करूंगा और इसे न्याय विभाग पर टाल दूंगा.

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

वाशिंगटन पोस्ट ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए पिछले साल अमेरिकी धरती पर  पन्नू   को मारने की कथित साजिश के सिलसिले में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी - विक्रम यादव का नाम लिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि यादव ने  पन्नू   को मारने के लिए एक "हिट टीम" को शामिल किया था. रिपोर्ट के अनुसार, यादव ने  पन्नू   की संपर्क जानकारी, जिसमें उसका न्यूयॉर्क का पता भी शामिल था, भावी हत्यारों को भेज दी थी.

First Updated : Wednesday, 01 May 2024