Libya Flood: लीबिया में बाढ़ और तूफान से हजारों लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

Libya Floods: लीबिया में विनाशकारी तूफान और बाढ़ भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा में 2000 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. पूर्वी लीबियाई के एक नेता ने बताया कि दो हजार से ज्यादा की मौत हो गई है और हजारों लोग अभी भी लापता है.

1/5

Libya Flood

ली​बिया में रविवार को डेनियल तूफान की वजह से भारी भूस्खलन हुआ. जिसके बाद ने आपातकाल लगाने का फैसला किया.

2/5

Libya Flood

पूर्वी लीबिया में तूफान के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रशासन ने स्कूल और दुकानों को बंद रखने का आदेश दे रखा है.

3/5

Libya Flood

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, लीबिया के रेड क्रिसेंट ह्यूमैनिटेरियन के प्रमुख ने बताया कि डेरना में ही 150 लोगों की मौत हो चुकी है. कई बांध टूट गए है और हजारो सैकड़ों लोग लापता है.

4/5

Libya Flood

पूर्वी लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हज़ारों लोग लापता हैं. मरने वालों की संख्या दो हज़ार से ज़्यादा हो सकती है.'

5/5

Libya Flood

प्रधानमंत्री ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इसके बाद देश भर में आधा झंडा झुका रहेगा.