मंगल ग्रह पर रहेंगे ये 4 लोग, NASA ने मंगल मिशन के लिए इनको क्यों चुना

NASA मंगल पर इंसानो को भेजने की तैयारी कर रहा है. जिसमें 4 लोगों को भेजा जाएगा.

calender

NASA Human Mars Mission:  नासा मंगल पर जीवन बसाने की तैयारी में लगा हुआ है. नासा के वैज्ञानिक 4 लोगों को मंगल मिशन पर भेज रहे हैं, जिसमें उनका काम वहां के अनसुलझे राज का पता लगाने का है. नासा के इस प्लान पर दुनिया भर में सभी कि नजरें टिकी हुई हैं. मंगल में कई रहस्य ऐसे जिनके बारे में हमें नहीं पता है. दुनियाभर के कई लोग नासा को एक्सपलोर करना चाहते हैं.

आपको बता दें, नासा उन लोगों को ही अंतरिक्ष पर जाने के लिए भेज रहा है. जिनका अंतरिक्ष विज्ञान के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए काम कर रहे हों. ये पहली बार होगा जब चांद पर इंसान कदम रखेगा. अमेरिका और भारत जैसे देश अब तक सिर्फ मंगल पर रोवर भेज रहे थे, पहली बार कोई देश ऐसा कदम उठाने जा रहा है. 

वो 4 लोग, जो जाएंगे मंगल

थर्मल फ्लूइड्स के प्रोफेसर जसोन ली हैं, ये मैन्युफैक्चरिंग और हीट ट्रांसफर के एक्सपर्ट हैं.
अबु धाबी के शरीफ अल रोमिथि जो पॉयलेट हैं.  एविएशन के ये काफी जानकार हैं. 
स्पेस ऑपरेशन्स के एक्सपर्ट स्टेफिन नावारो हैं जो सेटेलाइट कम्युनिकेशन प्रोग्राम को लीड करते हैं. 
 नासा में वैज्ञानिक पियूमी विजेस्कारा हैंस वे  बायोइंजीनियरिंग और स्वसन साइकोलॉजी में एक्सपर्ट हैं. 

मंगल क्या रहने लायक है?

नासा की पूरी टीम ने इस बापे में स्टडी की है. जिसमें जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्युस्टन में मंगल ग्रह की परिस्थितियों को समझने के लिए क्रू 3ड्री हैबिटेट के जरिए स्थितियों को समझ रहा है. मंगल ग्रह की कठिन परिस्थितियों की तैयारी की जा रही है. इस सेंटर में किचन, मेडिकल एरिया, फिटनेस जोन और फसल उत्पादन के अनुकूल परिस्थितियां बनाई जा रही हैं

First Updated : Thursday, 02 May 2024
Tags :