Underwater Nuclear Drone Test: उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है. इसी के तहत उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल के प्रक्षेपण के बाद एक बार फिर से पानी के अंदर परमाणु हथियार प्रणाली का परीक्षण किया है. नॉर्थ कोरिया ने अपने इस अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन को हाइल-5-23 नाम दिया है. उत्तर कोरिया ने ये परिक्षण वाशिंगटन, सियोल और टोक्यो के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के जवाब में किया है. उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका जापान संयुक्त नौसैनिक अभ्यास उत्तर कोरिया की सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा था.