VIDEO: कनाडा के पीएम को संसद में विपक्षी नेता ने बोली ऐसी बात की निकाल दिया बाहर

कनाडा में विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को वाको कहने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स से निष्कासित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने पोइलिवरे को श्वेत वर्चस्ववादियों का सहयोगी कहकर उनकी निंदा की

calender

Canada News: कनाडा के संसद में प्रधानमंत्री ट्रूडो को विपक्षी नेता ने खूब खरी खोटी सुनाई है, देश में नशीली दवाई और ओवरडोज ड्रग्स से मर रहे लोगों के प्रति सरकार को सुस्त बताया है. विपक्षी नेता ने ट्रडों के खरी- खोटी तो सुनाई ही इसके अलावा उनको वाको पीएम कह दिया. इस पर स्पीकर ने आपत्ती जताई और पीएम से मांफी मांगने को कहा. आपको बता दें, स्पीकर ने पीएम को चार बार मांफी मांगने की अपील की, लेकिन जब वो नहीं माने तो उनको संसद से बाहर जाने को कह दिया. इस दौरान संसद में विपक्षी नेता ने पीएम के खिलाफ खूब नारे लगाए.

विपक्षी नेता ने बोला तीखा हमला

मंगलवार को कनाडा का विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने संसदीय सत्र में पीएम ट्रडो पर तीखा हमला बोला है. लेकिन वहीं स्पीकर ने उन्हें हाउस आॉफ कमेंन्स से पूरे दिन की कार्यवाही से बाहर कर दिया है. पोइलिव्रे प्रधानमंत्री को वाको कहकर बुलाया है. वो ड्रग्स और नशीली दवाएं को ओवरडोज़ से निपटने के सरकारी तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं 

ट्रूडो सरकार पर आलोचना

विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने संसद में सरकारी की नशीली दवाओं पर रोक लगाने में विफल रहने के लिए ट्रूडो सरकार पर जमकर आलोचना की है. वहीं ट्रूडो पलटवार करके हुए कहा कि पोइलिव्रे श्वेत वर्चस्ववादियों का सहयोगी थे. लेकिन फिर भी एक्शन सिर्फ पोइलिव्रे पर ही हुआ. सदम में उन्होंने ट्रूडो से पूछा कि हम इस निरर्थक प्रधानमंत्री की निरर्थक नीति कब खत्म होगी. 

First Updated : Wednesday, 01 May 2024