अमेरिका के कॉलेजों में हिंसक हुआ प्रदर्शन, कोलंबिया में सैकड़ों लोग गिरफ्तार

Columbia And US Universities Protests: फिलीस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन जारी है. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने मंगलवार देर रात कोलंबिया विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में लगभग 300 लोगों को हिरासत में लिया है.

calender

 Columbia And US Universities Protests: इज़राइल पर 7 अक्टूबर के हमले और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर आगामी इजरायली हमले के बाद से इजराइल के खिलाफ कई प्रोटेस्ट हो रहे हैं. हाल के दिनों में अमेरिका में दर्जनों स्कूलों में छात्रों ने गाजा में इजरायल के युद्ध का विरोध किया, साथ ही उन्होंने कई ऐसी कंपनियों का विरोध किया जो इजरायल की सरकार का समर्थन करती हैं. 

1- विरोध प्रदर्शन के बीच कोलंबिया और न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में लगभग 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में से कई पर अतिक्रमण और आपराधिक शरारत का आरोप लगाया गया था, जबकि छात्र प्रदर्शनकारी जो मांग कर रहे हैं वह स्कूल-दर-स्कूल अलग-अलग है, कई लोग गाजा पर युद्ध में तत्काल युद्धविराम की मांग कर रहे हैं और अपने विश्वविद्यालयों को इजरायल के साथ सैन्य संबंधों वाली कंपनियों से अलग करने की मांग कर रहे हैं. 
 
2- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए. ये झड़प तब हुई जब बुधवार तड़के व्यवस्था बहाल करने में मदद के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स, परिसर में पुलिस को बुलाया गया था. कैलिफोर्निया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ने ब्लॉक से इस्तीफा देने को कहा. उसमें कहा गया कि उन्होंने "ऐसा माहौल बनाया है जिससे तनाव बढ़ गया है और कल रात हुई हिंसा को रोकने के लिए सार्थक कार्रवाई करने में विफल रहे."

3- जैसे ही विरोध प्रदर्शन अन्य देशों में फैल गया, राज्य के सैनिकों और स्थानीय पुलिस ने डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में एक शिविर को हटा दिया. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अधिकारी भी मैनहट्टन में फोर्डहम विश्वविद्यालय की इमारत में घुसे. उन्होंने उन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जो अंदर थे. 

4- व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को देश भर के कॉलेज परिसरों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की जानकारी दी जा रही है. 

First Updated : Thursday, 02 May 2024